लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 2 अप्रैल 2023

अनमोल आँवला.... २

नमस्कार आदरणीय वाचक वर्ग मै Logical_Appa आप के लीये आँवले का एक और बेहतरीन जाणकारी और उपयोग ले कर आया हू आशा करता हू कि आप को ये पोस्ट भि दिलचप्प लगे....! 




              रसायन आँवला...!


रसायन क्या है...? 
महर्षि अग्निवेश के अनुसार उत्तम रस आदी धातुओ को प्राप्त करने का जो उपाय है उसे ही रसायन कहते है...। 

महर्षी शारंगधर जी ने उस औषधी को "रसायन" कहते हुये संबोधीत किया है जो बुढापा ( जरा ) एवं व्याधी ( बिमारी ) को दुर करने वाली हो ।


"रसायनं च तज्ज्ञेयं यज्जरा व्याधीनाशनम् ।"    (शारंगधर )

रसायन के गुण ( आँवला के संदर्भ मे )
मनुष्य को रसायन औषधी सेवन से बहोत लाभ प्राप्त होते है कुछ आँवला रसायन के लाभ यहा बताता हू...!

१) व्यक्ती  दिर्घायु हो जाता है...।

२)  स्मरणशक्ती मे आशातीत लाभ होता है।

३) मेधा (धारणा) शक्ती बढ जाती है...।

४) आरोग्य बेहतर हो जाता है...।

५) व्यक्ती  तरूणावस्था से लाभांन्वीत होता है । वृध्द को भी नव यौवन सा अनुभव होने लगता है ।

६) व्यक्ती का शरीर कांन्तीमान हो जाता है ।

७) व्यक्ती कि वाणी उदार होने लगती है..। बोलने कि क्षमता बढ जाती है...।

८) वर्ण मे निखार ( कलर कॉम्प्लेक्शन ) आने लगता है...।

९) शरीर एवं सुक्ष्म चक्षु , श्रोत्र , घ्राण , इत्यादी इंद्रियों मे अपरिमीत शक्ति का संचार होता है ।

१०) मनुष्य को वाक् सिध्दी प्राप्त हो जाती है...!

११) मनुष्य बेहद विनंम्र हो जाता है

१२) शरीर सौष्ठव सुधारने लगता है 

आँवला मे इतने विषेश गुण होते है....। 
जो बाजार मे ४०-५० रू किलो से मिलता है 

✍🏻आपका ... Logical_Appa
फिडबॕक अवश्य दें..!

अनमोल आँवला...५

 आँवले के गुण....५ रस- मधुर, अम्ल, कटू, तिक्त, कषाय आँवले मे इन रसों कि है उपस्थिती । और लवण यानी नमक रस अनुपस्थित है। विर्य-- (स्वभाव) थंडा...