लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 2 अप्रैल 2023

अनमोल आँवला...३

 अनमोल आँवला भाग ३


आधुनिक दृष्टिकोण से आँवले मे पाए जाने वाले तत्वों का विश्लेषण ....!


आँवला....

आँवले के रस मे संतरे के रस से २० गुणा अधिक vit-c पाया जाता है । "आँवला" "vit-c" का सर्वोत्तम वनस्पतीक स्त्रोत माना जाता है । १०० ग्रॕम आँवले मे ६०० मिली ग्रॕम व्हिटामिन "सि" उपस्थित रहता है । 


आँवले के १०० मिली ताजा रस मे ९२१ मिलीग्रॕम vit-c पाया जाता है । एक बडे आँवले मे अंडे से जादा शक्ति होती है । 


प्रति १०० ग्रॅम आँवले के गुदे मे प्राप्त होने वाले विवीध तत्व इस प्रकार है-----


आद्रता -------- 81.2%


प्रोटीन ----------- 0.5%


वसा ---------------0.1%


खनिज द्रव्य -------0.7%


सुत्र (रेशे)----------3.4%


कार्बोहाईड्रेट ------14.1%


कैल्शियम----------0.05%


फॉस्फरस-----------0.02%


लोह-------------------1.2%


निकोटीनीक एसिड--0.2%


विटामिन A----------59 अन्तराट्रीय इकाई


vit-B1 (थायमिन)-30 मिलीग्रॕम 


नोकोटिनीक आम्ल-0.2 मिलीग्रॕम 

(नियासिन)


vit-E-------------स्वल्प मात्रा मे


उष्माशक्ति --------59 कॕलोरी


आँवाले मे गैलिक एसिड, टैनिक एसिड , शर्करा , अल्ब्युमिन, सेल्युलोज, तथा विवीध खनिज तत्व (मुख्यतः कॉल्शियम ) पाए जाते है । आँवला टैनिन का बेहतरीन स्त्रोत होता है...।



आपका...Logical_Appa....!



अनमोल आँवला...५

 आँवले के गुण....५ रस- मधुर, अम्ल, कटू, तिक्त, कषाय आँवले मे इन रसों कि है उपस्थिती । और लवण यानी नमक रस अनुपस्थित है। विर्य-- (स्वभाव) थंडा...