...४ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
...४ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 9 अप्रैल 2023

अनमोल आँवला...४

 


हमारी स्वदेशी चिकीत्सा पध्दति आयुर्वेद में आँवला अति विषीष्ट स्थान रखता है । 




आँवले के दिए गऐ गुण और विवीध आयुर्वेद  नामों का परीचय प्राप्त कर लेंगे तो । सुगमतापुर्वक आँवले के महीमा से परीचीत हो जाएंगे ।



१) अमृत फल -- अमृत के समान लाभप्रद फल ।




२) आमलकी -- शरीर में धातुओं को धारण करणे वाला फल । 


३) दिव्यधारा -- दिव्य आधार वाला अर्थात इसके सेवन से दिव्य गुणों की प्राप्ती होती है । 



४) धात्री -- इसे उम्र को धारण करणे वाला फल भि कहते है ।



५) वयस्था -- यह एक आयु प्रदान करणे वाला फल है ।



६) वृष्यफला -- इसके सेवन से यौन शक्ति बढाने मे बहोत मदत होती है



७) शितफला -- पिपासा को शांन्त करता है ।



८) तिष्यफला -- यह एक मंगल कारक फल है ।




...आपका __logical _Appa,..

अनमोल आँवला...५

 आँवले के गुण....५ रस- मधुर, अम्ल, कटू, तिक्त, कषाय आँवले मे इन रसों कि है उपस्थिती । और लवण यानी नमक रस अनुपस्थित है। विर्य-- (स्वभाव) थंडा...